वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के एक दिवसीय दौरे की शुरूआत अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से करने जा रहे हैं,
जहां वे भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एक नई रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
महामना एक्सप्रेस कई मायनों में आम ट्रेनों से बिल्कुल अलग है। इस ट्रेन में फायरप्रूफ बोगियां हैं तो बॉयो टॉयलेट की सुविधा भी है। इलेक्ट्रॉनिक विंडो, कोच अटेंडेंट को बुलाने के लिए बटन, LED टीवी और म्यूजिक सिस्टम के साथ साथ पढ़ाई के लिए हर केबिन में एलईडी रीडिंग लाइट भी होगी, साइड बर्थ के लिए भी स्नैक्स टेबल होगा। हफ्ते में तीन दिन चलने वाली ये ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच की दूरी 14 घंटे में तय करेगी।
प्रधानमंत्री यहां करीब 10 हजार \’दिव्यांगों\’ (विकलांग) को विशेष सहायता उपकरण भेंट करने के बाद उन्हें संबोधित करेंगे और बाद में वे विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के तौर पर पांचवीं बार प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी आ रहे मोदी का प्रदेश की राजधानी लखनऊ का यह पहला दौरा है। जिलाधिकारी राजमणि यादव ने आज बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा सहित तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दिव्यांगों को घर से लाने-ले जाने के लिए 350 बसों की व्यवस्था की गई है। मोदी उन पांच बच्चों से बातचीत करेंगे, जिन्हें हाल के दिनों में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बोलने एवं सुनने लायक बनाया है।