लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रियो पैरालंम्पिक-2016 में कांस्य पदक विजेता हाईजम्प खिलाड़ी श्री वरूण सिंह भाटी को बधाई दी है। उन्होंने श्री भाटी को 01 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।
श्री यादव ने कहा है कि श्री भाटी ने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश व प्रदेश का मान और गौरव बढ़ाया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से देश के दिव्यांगजन को निश्चित तौर पर प्रेरणा मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि श्री भाटी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के ग्राम जमालपुर के निवासी है।