देहरादून: बोर्ड परीक्षाओं में बेहद कमजोर प्रदर्शन वाले चार सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षकों को सस्पेंड किया जाएगा। साथ ही ऐसे अशासकीय स्कूलों का अनुदान बंद करने की चेतावनी दी है।
ननूरखेड़ा स्थित एसएसए मुख्यालय में गुरुवार को अपर सचिव महानिदेशक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने विभागीय समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। यह बैठक 25 जून को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की समीक्षा बैठक की तैयारी के तौर पर की गई। 11 जून को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक से शिक्षा मंत्री नाराज होकर चले गए थे।
महानिदेशक ने 11 जून को मंत्री स्तर से दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई का ब्योरा लिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शिक्षा निदेशक के स्टाफ ऑफिसर को विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा। उन्होंने दून के साधूराम इंटर कालेज का अनुदान बंद करने के निर्देश दिए। बोर्ड रिजल्ट में बेहद कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केवल चिट्ठियां जारी करने पर नाराजगी जताते हुए आदेशों का पालन भी कराने को कहा।