17.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इन आरोग्य मेलों में सभी को स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध करायी जा रही हैं: सीएम

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अयोध्या में आयोजित ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस आरोग्य मेले का दिनांक 02 फरवरी, 2020 से शुभारम्भ हुआ है। यह इस माह का चैथा आरोग्य मेला है। आगामी 02 वर्षों तक प्रदेश के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेलांे का आयोजन किया जाएगा। इन आरोग्य मेलों में सभी को स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध करायी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेले में बीमार व्यक्तियों को परामर्श के साथ दवा, जांच निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। टीबी के मरीजों को टीबी किट का वितरण किया जा रहा है। पोषण मिशन के तहत पोषक आहार के साथ योग वेलनेस के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ में जाकर गोल्डेन कार्ड बनवाएं, ताकि परिवार में किसी भी सदस्य के बीमार होने पर उनका समुचित व निःशुल्क इलाज हो सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का भारत को टीबी व फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प है। इस महान कार्य में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ सहायक सिद्ध होगा। समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति का इलाज अच्छे से अच्छे चिकित्सा संस्थान में हो सके, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराने का श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है। मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी एवं गृहमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विश्व में भारत शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2016 तक प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज थे। वर्ष 2016 से वर्ष 2019 के मध्य 28 मेडिकल कॉलेजों की नींव रखी गई, जिसमें से 07 मेडिकल काॅलेजों ने शिक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। 08 मेडिकल कॉलेज में अगले वर्ष तक शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रारम्भ करा दिया जाएगा। 13 नए मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र के विकास हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक सूरजकुण्ड के विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने आरोग्य मेले में 05 बच्चों का खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। उन्होंने 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सेल्फी प्वाइण्ट बनाया गया, जो आकर्षण का केन्द्र बिन्दु था।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More