लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस के पखवाड़े के अवसर पर आज सिफ्फा द्वारा आयोजित मेले में जन सामान्य व बच्चों आदि को प्रदर्शनी, जादू, नुक्कड़ नाटक, नाच गाने के माध्यम से रोचक तरीके से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
यह मेला सुबह 10 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक चला। कन्वेंशन सेन्टर, मेडिकल कालेज लखनऊ में आयोजित रंगारंग मेले में विभिन्न संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जया संस्था लखनऊ द्वारा ‘देश बचाना है तो बेटियां बचा लो’ ‘संग मेरे साथ आकर यह आवाज लगा लो’ ‘बेटी पढ़ा लो-बेटी बचा लो’ को अत्यन्त आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने विभिन्न जनपदों के सराहनीय कार्य करने वाले 20 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया। इसके अतिरक्त उन्होंने निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित लखनऊ की 12 बालिकाओं को भी सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लिखने हेतु सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जादूगर ए0एन0पाशा व लगभग एक दर्जन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थाओं सिफ्फा, एन0एच0एम0, यू0पी-टी0एस0यू0, पी0एस0आई0 पी0एफ0आई0, वल्र्ड विशन आदि द्वारा आर्कषक प्रदर्शनी स्टाल लगा कर जन सामान्य को जागरूक किया गया।