देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गन्ना
विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विधान सभा सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
गॉंधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा चिकित्सालय में वांछित पैरामैडिक्स एवं स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य है, कि गॉंधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री द्वारा गांधी जयंती के दिन किया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में आर्थो से जुड़े उपकरणों यथा प्लेट्स, निडल्स, रॉड के क्रय के दर अनुबन्ध विषय पर प्रमुख सचिव द्वारा बताया गया, कि दरों का निर्धारण कर दिया गया है। शीघ्र ही अल्पकालीन निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने एम0एस0वी0वाई0 योजना में पात्र लाभार्थियों के कार्ड संबंधित फर्म से शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मंत्री जी को अवगत कराया गया कि 01 अगस्त से योजना में 491 लाभार्थियों को 35 लाख 8 हजार 812 रूपए के दावे भुगतान किये जा चुके है तथा योजना में 4213 लाभार्थियों के कुल 3 करोड़ 40 लाख 55 हजार 970 रूपए के दावे प्राप्त हुए है। बैठक में बताया गया कि योजना के द्वितीय चरण में 30 हजार 165 परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिनमें से 6904 पात्र परिवारों को कार्ड भी दिए जा चुके है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बीमा कंपनी के साथ कल(आज) बैठक बुलाई गई है।
डेंगू की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार को दूरभाष पर रूड़की क्षेत्र में च्लतपचतवगपमिद दवा का सघन छिड़काव करने के निर्देश दिए। चर्चा के दौरान मंत्री के संज्ञान में लाया गया कि इस वर्ष 27 हजार 392 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया, जिनमें से 1 हजार 6 सौ 3 मरीजों में डेंगू बिमारी के पॉजिटिव लक्षण पाए गए तथा 323 मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाया गया। 02 अक्टूबर से संचालित विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के द्वितीय चरण में मरीजों की पहले चरण की अपेक्षा कम रिपोर्टिंग को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए, कि विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का विवरण विषयक प्रचार बोर्ड चयनित स्थलों में लगाए जाए तथा उनकी ओर से प्रधानों को पत्र भी लिखा जाए तथा समाचार पत्रों के माध्यम से स्थान एवं तिथि से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित भी कराया जाए। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा संविदा फार्मेसिस्टो की नियुक्ति दो माह के अंतर्गत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने आई0ई0सी0 के अन्तर्गत प्रस्तावित धनराशि शीघ्र जारी कर स्वास्थ्य योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये। इस संबंध में अपर सचिव नीरज खैरवाल द्वारा बताया गया कि आई0ई0सी0 प्लान अनुमोदित कर लिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पीपीपी मोड़ में काशीपुर में कार्डिएक्ट यूनिट स्थापना संबंधित टैण्डर 20 अक्टूबर तक फाइनल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में डायलसिस सेन्टर स्थापना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में अवगत कराया है ,कि संबंधित प्रस्ताव भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ए0एन0एम0 की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये गये तथा ड्रग इंस्पैक्टरों के पदों के सृजन हेतु आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिए गए। चिकित्सकों को देय डी0ए0सी0पी0 मे वन टाइम रिलैक्शेसन पत्रावली पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने प्रदेश के चिकित्सालयों के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु वांछित धनराशि पर भी तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिये तथा जनपद पौड़ी के सुदूर क्षेत्र चैड चैबाडा, तोलूडांडा एवं नैल में ए0एन0एम0 सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 108 आपात कालीन सेवा के भुगतान की समीक्षा के दौरान उनके संज्ञान में लाया गया कि संस्था को 2.74 करोड़ की राशि पूर्व में दी जा चुकी ह,ै तथा 6 करोड़ का प्रस्ताव वित्त विभाग में भेज दिया गया है। इसपर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दूरभाष पर संयुक्त सचिव वित्त से धनराशि तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने झण्डी चौड चिकित्सालय, मोटाढाक चिकित्सालय में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, नौगॉव खाल चिकित्सालय के आवासीय भवनों के निर्माण, बी0डी0पाण्डे चिकित्सालय के आवासीय भवनों हेतु एन0एच0एम0 के अन्तर्गत धनराशि शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश, अपर सचिव स्वास्थ्य नीरज खैरवाल, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 कुसुम नरियाल, निदेशक डॉ एस0सी पंत, डॉ आभा मंमगाई सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।