नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने आज यहां सफदरजंग अस्पताल का अचानक दौरा किया। उन्होंने डेंगू के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया
कि वे डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में प्लेटलेट/रक्त की उपलब्धता और अन्य तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कुछ प्रमुख एनजीओ के प्रतिनिधियों से भेंट की और उन्हें कायाकल्प में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया। कायाकल्प सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई एक पहल है ताकि लोगों को स्वच्छ और स्वास्थ्यकर सुविधाएं मिल सकें।
श्री नड्डा ने अस्पताल में विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने रक्त बैंक और ट्रांसफ्यूजन यूनिट की विभिन्न इकाइयों, बर्न्स एंड प्लास्टिक मैक्सीलोफेशियल सर्जरी सेंटर, डेंगू वार्ड और कचरा प्रबंधन केन्द्र का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के कचरा प्रबंधन पर खुशी जाहिर की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय रोगी कल्याण समिति के जरिए अस्पताल प्रशासन को अधिक शक्तियां देने की तैयारी कर रहा है ताकि अस्पताल को बेहतर तरीके से चलाया जा सके। श्री नड्डा ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि वह सीनियर रेज़ीडेन्ट डॉक्टरों के आवास का मुद्दा हल करे। इससे पहले उन्होंने सीनियर रेज़ीडेन्ट डॉक्टरों से बात की थी।
सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल द्वारा हाल में की गई पहलों और भविष्य की विस्तार योजनाओं की जानकारी दी।