उत्तर प्रदेश विधान सभा के मा0 अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने ईद-उल-फितर के पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को हार्दिक मुबारकबाद व शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की है।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने सन्देश में कहा है कि ईद का त्यौहार बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। ईद-उल-फितर का त्यौहार दया, परोपकार, उदारता, भाई-चारा और मानवीय भावनाओं से युक्त होता है, इस अवसर पर हमें समाज में आपसी सौहार्द कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए।