बेंगलुरु: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है, अनुमान के मुताबिक अगले दो दिन गढ़वाल मंडल के तीन जिले चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, नैनीताल एवं चंपावत जिलों पर काफी भारी हैं और इसी वजह से यहां भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है।
इस बारे में बात करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से कहा कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में रहने के लिए कहा गया है, ताकि आपात स्थिति में कम समय में कार्रवाई की जा सके।
बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश से बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हुई थीं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी, इसके अलावा राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से काफी आर्थिक क्षति भी हुई थी। इसी के मद्देनजर प्रशासन अब बारिश को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहा है।
इसके अलावा राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से भी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को अलर्ट रहने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि वो बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें।
Heavy rain alert has been issued for the next few days. Holidays of all the officers have been cancelled and they have been asked to stay in their respective areas so that response time can be reduced in case of an emergency: #Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat pic.twitter.com/9VYx1TZ8X6
— ANI (@ANI) July 9, 2018