नई दिल्ली: वाराणसी में रविवार की सुबह से बिना रुके हो रही बारिश के कारण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्हें यहां आज बीएचयू में ट्रामा सेंटर के उद्घाटन के साथ ही विद्युत मंत्रालय की महत्वाकांक्षी एकीकृत विद्युत विकास परियोजना (आईपीडीएस) का शुभारंभ करना था।
केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सुबह से बारिश हो रही है और दोपहर बाद बारिश और तेज होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। ऐसे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण जनता को होने वाली असुविधा को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग से राय लेकर आईपीडीएस के शुभारंभ के लिए जल्द ही नई तिथि निर्धारित की जाएगी। श्री गोयल ने आगे बताया कि आईपीडीएस की शुरुआत शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को अच्छी बिजली उपलब्ध कराना और तकनीकी व व्यावसायिक घाटे को कम करना है। आईपीडीएस विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की पहल है जो देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी इलाकों के पावर सब ट्रासमिशन और वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए है। इस स्कीम के तहत भारत सरकार 45,800 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। अब तक देश के 247 शहरों में विद्युत के सुधार के लिए 3,268 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें से उत्तर प्रदेश के 91 शहरों के लिए 1067 करोड़ रुपए की योजना प्रस्तावित है। वाराणसी के अंतर्गत काशी एरिया (8 किमी x 2 किमी) के विकास के लिए 432 करोड़ और शहर के अन्य हिस्सों के लिए 140 करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान रखा गया है। श्री गोयल ने कहा कि पूरी योजना में केंद्र की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत होगी। जबकि 10 प्रतिशत राज्यों की और 30 प्रतिशत केंद्र के उपक्रमों से लोन पर लिए जाएंगे। राज्यों द्वारा विभिन्न निर्धारित मापदंडों को पूरा करने की स्थिति में केंद्र अपनी हिस्सेदारी 75 प्रतिशत तक करेगा। जबकि जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्र का हिस्सा 90 प्रतिशत तक होगा और राज्यों को मात्र पांच प्रतिशत योगदान करना होगा। शेष पांच प्रतिशत केंद्र के उपक्रमों द्वारा लोन के रूप में होगा।