रानी मुखर्जी अभिनीत ‘हिचकी’ कजाकिस्तान में 20 सितंबर को रिलीज होगी। इसे रूसी भाषा में डब किया जाएगा। निर्माताओं के मुताबिक, यह कजाकिस्तान में 15 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। देश में वर्ष 2015 के बाद यह हिंदी फीचर फिल्म की सबसे बड़ी रिलीज है। रानी इसे अद्भुत मानती हैं कि फिल्म अपनी सार्वभौमिक कहानी के कारण विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं में रिलीज हो रही है।
उन्होंने कहा, “‘हिचकी’ समाज का प्रतिबिंब है और इस बात का प्रतिबिंब है कि हम सभी की कमजोरियां क्या हैं और हमें दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लिए उन पर काबू पाने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “यह बाधाओं पर जीतने के लिए हर व्यक्ति के दृढ़ संकल्प, ध्यान और सकारात्मक भावना के बारे में बात करती है। मुझे खुशी है कि इसका मूल संदेश दुनियाभर में दर्शकों के साथ गूंज रहा है। मुझे फिल्म पर गर्व है और आभारी है कि लोग इसका आनंद ले रहे हैं।” यह फिल्म कजाकिस्तान में रिलीज होने से पहले 6 सितंबर को रूस में रिलीज होगी।