नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के जंगलों में आग से जुड़ी जनहित याचिका पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस आलोक सिंह की खंडपीठ ने केन्द्र और राज्य सरकार को कई अहम निर्देश जारी किये हैं.
हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कई अहम बिन्दुओं पर केन्द्र और राज्य सरकार को न सिर्फ पॉलिसी बनाने को कहा है बल्कि कई बिन्दुओं पर वन और वन्य जीवों को आग से बचाने, किसानों को होने वाले नुकसान के साथ ही शिकारियों के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं. गर्मी के मौसम में हाईकोर्ट ने वनाग्नि के मामले पर खुद संज्ञान लिया था.
हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केन्द्र व राज्य को दिये ये अहम निर्देश
#6 माह में केंद्र बनाये राष्ट्रीय वन पॉलिस, पॉलिसी में संयुक्त राष्ट्र की गाइडलाइन्स का हो पालन
#जिम कार्बेट व अन्य राष्ट्रीय पार्क और सेंचुरी को लेकर निर्देश
#10 किमी का दायरा घोषित हो ईको सेंसटिव जोन
#जिम कार्बेट व अन्य राष्ट्रीय पार्को के 10 किमी दायरे में नये निर्माण पर रोक
#टाइगर, लेपर्ड, पैंथर्स को आदमखोर घोषित करने पर रोक
#मीडिया में वनकर्मी नहीं जारी कर सकेंगे मृत वन्य जीवों के फोटो
#खतरा बने वन्य जीव के बारे में हाईपॉवर कमेटी लेगी फैसला
#प्रमुख सचिव वन की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी
#राजाजी नेशनल पार्क के वन्य जीवों के मामले में रेलवे को निर्देश
#तीन महीने में विद्युत पोल और ट्रैक की व्यवस्था हो दुरुस्त
#वन्य जीवों को होने वाले ख़तरे से बचने का हो इन्तजाम
#11 नवम्बर, 2009 के आईजी फॉरेस्ट के नोटिफिकेशन के पालन का निर्देश
#हाथियों को बचाने के लिए आईजी फारेस्ट का है नोटिफिकेशन
#शिकारियों को उम्रकैद तक की सजा का हो प्रावधान, संशोधित हो नियमावली
#राज्य सरकार एफआरआई हेड की अध्यक्षता में बनाये कमेटी
#अगले वित्तीय वर्ष में आग से बचाव के लिए पर्याप्त बजट जारी हो
#आग लगने की सूचना के लिये प्री वार्निंग सिस्टम विकसित करे राज्य सरकार
#मई, जून, जुलाई में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की हो तैनाती
#24 घंटे से ज्यादा आग लगी रहने पर सस्पेंड होंगे डीएफओ
#48 घंटे से ज्यादा आग लगी रहने पर कंजर्वेटर होंगें सस्पेंड
#72 घंटे बीतने पर पीसीसीएफ को माना डीम्ड जायेगा सस्पेंड
#किसानों को वनाग्नि से फसल नुकसान की भरपाई को बने पॉलिसी
उत्तराखण्ड ब्यूरो चीफ
कविन्द्र पयाल