लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फिल्म विकास हेतु सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की है। फिल्म निर्माताओं को उ0प्र0 में फिल्म निर्माण हेतु समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उच्च स्तरीय फिल्म निर्माताओं तथा फिल्म निर्देशकों को सम्मानित तथा पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक दोनों को पृथक-पृथक 2.51 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
संशोधित उ0प्र0 फिल्म नीति-2015 में उच्च स्तरीय फिल्मों के निर्माण से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक फिल्म पुरस्कार की स्थापना की व्यवस्था की गई है। फिल्म पुरस्कार हेतु दिनांक 01 जनवरी से 31 दिसम्बर के मध्य निर्मित हिन्दी फिल्मों पर विचार किया जाएगा। फिल्मों का चयन उ0प्र0 फिल्म विकास परिषद द्वारा किया जाएगा। फिल्म पुरस्कारों तथा इसके वितरण समारोह को फिल्म विकास निधि द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।