लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर पुलिस विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों में गतिशीलता लाने के लिए शासन द्वारा गंभीरता से प्रयास किये जा रहे है।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस विभाग में निर्माण करायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ आज यहॉ कमाण्ड सेंटर में बैठक कर अबतक हुई प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये।
श्री अवस्थी ने कहा कि जब कोई निर्माण कार्य समय पर पूर्ण होता है तो उसका लाभ आम जन एवं विभाग को समय से मिलता है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थाएं समय से उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये, जिससे अवशेष धनराशि की अगली किस्त समय पर प्राप्त हो सके।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने कहा कि निर्माण कार्यांे में हीला-हवाली व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में बताया गया कि विभिन्न निर्माण इकाईयों द्वारा पुलिस विभाग के लिए कराये जा रहे 684 निर्माण कार्यों में से 224 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है, जिनकी लागत लगभग 454 करोड रूपये है। श्री अवस्थी ने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है उन्हें सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर दर्ज कराया जाय।
बैठक में बताया गया कि आवास विकास परिषद द्वारा 4, सी0एण्ड डी0 एस0 जल निगम द्वारा 12, पुलिस आवास निगम द्वारा 19, लोक निर्माण विभाग द्वारा 181, राजकीय निर्माण निगम द्वारा 3, समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा 4 एवं उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 2 कार्य पूर्ण किये जा चुके है।
बैठक में कार्यदायी संस्थाओं, आवास विकास परिषद, सी0 एण्ड डी0एस0 जल निगम, पुलिस आवास निगम, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, राजकीय निर्माण विभाग, समाज कल्याण निगम तथा उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के अलावा गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।