शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में शनिवार देर शाम एक भीषण सडक़ हादसे मे आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुये हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर राहत एंव बचाव कार्य जारी हैं। अंधेरा होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। मरने वालों की तादाद बढऩे की संभावना जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम चंबा जिला में एक प्राईवेट बस जो कि पठानकोट से डल्हौजी जा रही थी,कि अचानक नैनी खड्ड के पास पंजपुला खाई गिर गई। जिससे बस में सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई ,जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि निजी बस पठानकोट से करीब 4.30 बजे डलहौजी के लिए रवाना हुई थी।
हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े तथा घायलों को खाई से निकालने का काम शुरू कर दिया।हादसे की सूचना मिलने के बाद बनीखेत पुलिस चौकी की टीम मौके को रवाना हो गई। करीब 7 बजे हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोग घायलों को खाई से निकालने में जुट गए तो वहीं अंधेरा हो जाने के चलते भी राहत कार्य में दिक्कत पेश आई। डीएसपी डलहौजी के नेतृत्व में पुलिस दल घटना स्थल पर मौजूद है। पुलिस के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे में हताहत लोगों के बारे में जानकारी जुटाई की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत अभियान सुनिश्चित करने और दुर्घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। source: oneindia.com
SP Chamba, Dr Monika: A private bus on Pathankot- Dalhousie route fell into a gorge at Panchpulla near Banikhet, today. 8 people died in the incident. Police team led by DSP Dalhousie investigating. #HimachalPradesh pic.twitter.com/9kA33nQ6U2
— ANI (@ANI) April 27, 2019
Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur has directed district administration to ensure immediate relief operations and provide all possible help to the victims of the accident. He has also directed the administration to provide immediate medical treatment to the injured.
— ANI (@ANI) April 27, 2019