शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धरमपुर में गुरुवार को एक स्कूल वैन पलट जाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 11 बच्चे गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा दोपहर के समय का बताया जा रहा है। गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे वैन से घर जा रहे थे। तभी अचानक मोड़ पर वैन अनियंत्रित हो गई100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
अचनाक हुए हादसे से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बच्चों के खाई से निकला। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वैन में फंसे बच्चों को बहार निकाला। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को निकाल कर सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया। पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्पेक्ट्रम प्रीमियम पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बताया जा रहा है कि वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे। आपको बता दें कि अप्रैल महीने में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक स्कूल बस खाई में गिर जा गिरी थी। इस हादसे में 26 बच्चों समेत 29 की मौत हो गई थी। source: oneindia