देहरादून: 2018 मैं आये नए छात्र छात्राओं के स्वागत अवसर पर हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय मैं फ्रेशर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बार रूढीवादी सोच को तोड़ना इस भाव के साथ फ्रेशर्स का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रोफेसर राकेश रंजन द्वारा दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन मैं उन्होंने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सभी से आह्वान किया की वे शिक्षा को मूल मंत्र मानते हुए देश की प्रगति का मैं अपना योगदान दें। साथ ही उन्होंने स्वच्छता को एक उद्देश्य मानते हुए सभी को आगे बढ़ने का मंत्र दिया।
इस अवसर पर नए छात्र छत्राओं ने रैंप वॉक पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर इत्यादि का खिताब दिया गया। साथ ही गढ़वाली, कुमाऊनी, उत्तर पूर्व, असम ,राजस्थानी, इत्यादि संस्कृतियों पर विभिन्न नृत्यों को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर कुलसचिव डॉक्टर डी के अम्बस्ता, मुख्य वित्त नियंत्रक अंतर दीप सिंह, प्रशासन अधिकारी विष्णु माथुर, डाइरेक्टर ऐडमिशन राहुल कुकरेती इत्यादि मौजूद थे। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के प्रमुख, स्टाफ मेम्बर, मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मैं राकेश आर्य, सुचिता गेरा, अंकिता उनियाल, प्रियंका गोस्वामी एवं स्वयं सेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।