छोटे पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से पुरे देश में लोकप्रिय हुई अभिनेत्री हिना खान अब बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही हैं। दरअसल सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान इसके लिए तैयार भी हो गई हैं। फिल्म का सेट कश्मीर में लगेगा जिसमें 90 के दशक का माहौल दिखाया जाएगा। फिल्म में हिना खान एक जिम्मेदार और आत्मनिर्भर लड़की के किरदार मे दिखेंगी। बता दे की इस फिल्म को हुसैन खान डायरेक्ट करेंगे और राहत काजमी इसके निर्माता हैं।
टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के में एंट्री करने वाली हिना खान ने शो को एक लेवल अप भी कर दिया है कोमोलिका के किरदार से उन्होंने शो में एंट्री की थी और उनके इस किरदार को दर्शको ने खूब पसंद किया। पीछले कुछ एपिसोड्स से हिना के शो में न आने के कारण उनके फैंस चिंता में भी है।
हिना को शो में देखने वाले फैन्स शो में हिना को काफी मिस भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुःख जाहिर कर रहे है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद हिना के फैन्स को बुरा लग सकता है। हिना अभी कुछ दिनों तक दर्शकों से दूर रहेंगी। दरअसल सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की का हिस्सा बनने से पहले हिना खान ने कई सारे प्रोजेक्ट साइन किए हुए थे।
कारण की बात करे तो हिना अभी अपने उन सभी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। साथ ही वह अपने आने वाले शो के लिए भी बाइक राइडिंग के हुनर भी सीख रही हैं जिसमे वह काफी अमेज़िंग लुक में शानदार स्टंट करते हुए नज़र आएगी। बता दे की हिना कुछ दिन पहले अपने बॉयफ्रैंड रॉकी के साथ मालदीव भी घूमने गई थीं। यही वजह है कि वह शो में लंबे समय से दिखाई नहीं दे रही हैं और उनके कुछ प्रोजेक्ट भी इस का कारण हो सकते है।