देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष माननीय गोविन्द सिंह कुंजवाल ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रदेश व देश के सभी पत्रकारों को शुभकाॅमनाऐं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्री कंुजवाल ने कहा है कि लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ पत्रकारिता से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन आज जिस तरीके से सामाजिक व राजनैतिक सहित अन्य क्षेत्रों में जो ह्ास हुआ है उससे पत्रकारिता भी अछूती नही रही है। लेकिन इस सबके बावजूद आज भी लोगों का पत्रकारिता पर पूरा विश्वास बना हुआ है।
श्री कंुजवाल ने आशा व्यक्त की है कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को निर्भिकता व निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर समाज को नयी दिशा देने का संकल्प लेना होगा तभी हम आगे बढ़ पायेंगे।