26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य के 317 तहसीलों में “हिन्दू हृदय सम्राट बाळा साहेब ठाकरे आपला दवाखाना” शुरु हुए- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

देश-विदेश

नई दिल्ली: “स्वस्थ महाराष्ट्र हमारा लक्ष्य है। आम लोगों के स्वास्थ्य मे सही बदलाव की कोशिश हमारा स्वास्थ्य विभाग कर रही है,जिसका हमे संतोष है। ऐसे गौरवाद्गगार महारष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे ने राज्य में ” हिंदू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना ” योजना के विस्तार समारोह में दिए ।

सोमवार को मुंबई में मुख्यमंत्री की उपस्थिती में उपमुख्यमंत्री श्री.देवेंद्र फडणवीस , स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंतसह अन्य सहकारियों समेत, उन्होने इस योजना का डिजिटल अनावरण किया ।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सरकार आम लोगों को ध्यान में रखकर जनहितकारी फैसले लेने की कोशिश कर रही है और इसमें हमारे अस्पताल की संकल्पना अहम होगी।

63 वें महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर राज्य के 317 तहसीलों में ” हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना ” योजना का शुभारंभ किया गया। इससे अब जरूरतमंदों को घर के पास इलाज की सुविधा मिलेगी। तथा करीब 30 जांच नि:शुल्क की जाएंगी।

मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने जानकारी देते हुए कहा कि, कोरोना ने हमें स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करने का पाठ पढ़ाया है। छोटी-बडी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों पर दबाव कम करना होगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए और जरूरतमंदों को घर के पास इलाज की सुविधा मुहैया कराने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने इस योजना की शुरुआत ठाणे से की है। इसका क्रियान्वयन मुंबई में शुरू हुआ और अब पूरे राज्य में इसके क्लीनिक शुरू हो रहे हैं। यह एक ऐसी सरकार है जो आदरणीय बाळासाहेब ठाकरे के विचारों के अनुसार चल रही है। उन्होंने स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दी। लगभग 250 क्लीनिक मुंबई में आज काम कर रहे हैं। इससे लाखों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। अब यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आसान और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करेगी। 15वें वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य विभाग के तहत ‘हिन्दुहृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’, नागरिक स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र स्थापित किये जायेंगे। हमने आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर इस सेवा के विस्तार की घोषणा की थी। कुछ ही महीनों में स्वास्थ्य विभाग ने इसे लागू कर इन क्लीनिकों को आम जनता के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा दी है, जो बधाई का पात्र है।

मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की संयुक्त योजना से लाखों मरीज लाभान्वित हुए हैं। स्वस्थ महाराष्ट्र हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों की स्वास्थ्य सेवा और इलाज को लेकर संवेदनशील हैं। आगे चलकर हम कोशिश कर रहे हैं कि जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तालुक अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जैसे सभी जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं चालू हों। यह सभी आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास है। हमें संतोष है कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन अच्छी सुविधाओं को गांवों और जमीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं, मजदूरों और पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बजट के माध्यम से पंचामृत संकल्पना के माध्यम से सभी मेलों के हित और विकास को प्राथमिकता दी गई है।

उपमुख्यमंत्री श्री. फडणवीस ने कहा कि यह बहुत अच्छी संकल्पना है। इस क्लिनिक के माध्यम से 30 सेवाएं, दवाएं और डॉक्टरी सलाह भी निःशुल्क उपलब्ध होगी। यह आम लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की पहल है।इस संकलपना के लिए हमने बजट में ही प्रावधान किया था। इसमें 500 क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। आज 317 क्लीनिक शुरू हो रहे हैं। यह हमारी गतिशील सरकार की पहचान है। महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना में इलाज की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की गई है।अब 900 सर्जरी नि:शुल्क की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री आरोग्य योजना की अवधारणा में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुहैया कराया जाता है। इस तरह प्रदेश के करीब 8 करोड़ लोगों को अब मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो गया है। यह एक प्रावधान है ताकि आम आदमी को स्वास्थ्य देखभाल और उपचार का बोझ न उठाना पड़े। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने महिलाओं, किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय और गरीबों खासकर ओबीसी के लिए आवास निर्माण और रोजगार सृजन पर जोर देने की जानकारी भी दी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सावंत ने कहा कि हमने बहुत कम समय में इसका विस्तार किया। हमने ‘माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित’ में लगभग 4 लाख 39 महिलाओं की जांच पूरी की है और उनमें से 70 प्रतिशत का इलाज भी हो चुका है। सशक्त बाल योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। हम मेलघाट में कुपोषण मिटाने के लिए प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं। ड्रग अथॉरिटी बनाने, जन स्वास्थ्य योजना बनाने और स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता और गति लाने पर  भी ध्यान दे रहे हैं। राज्य के लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। इसके लिए लोक स्वास्थ्य विभाग अथक प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि पूज्य हिंदू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना की संकल्पना को सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं। इस योजना के तहत क्लीनिकों की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी ।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More