देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत हिन्दू नेशनल इंटर काॅलेज, कांवली रोड़ में बिहारी महासभा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के निर्माणकर्ता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में बिहार से आए लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार निर्माण द्वारा कार्यों से जुड़े लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों का पंजीकरण करवाया जा रहा है, जिसमें 01 लाख 32 हजार लोगों का पंजीकरण कर दिया गया है। इसमंे 80 प्रतिशत बिहार के लोग है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई व शादी मे सहायता प्रदान की जायेगी और जिनके घरों में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय बनाने हेतु 20 हजार रूपये आर्थिक अनुदान के रूप में दिया जायेगा।
इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजा कार्यकारिणी समिति के मंडल अध्यक्ष विनय कुमार यादव, सचिव चन्दन कुमार झा, सहित बड़ी संख्या में बिहारी महासभा के लोग उपस्थित थे।