लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-गर्वनेन्स के माध्यम से हिन्दू विवाह पंजीकरण की व्यवस्था की है। हिन्दू विवाह पंजीकरण के तहत दम्पत्ति को उपनिबन्धक कार्यालय आने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है। वे घर बैठे अपने विवाह का पंजीकरण करा सकते हैं।
यह जानकारी प्रदेश के स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनिल कुमार (द्वितीय) ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि यदि पति एवं पत्नी के पास आधार कार्ड है, जो मोबाइल एवं ई-मेल से लिंक्ड है तो हिन्दू विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र एक क्लिक में घर बैठे उपलब्ध हो जायेगा।
श्री अनिल कुमार (द्वितीय) ने कहा कि सरकार ने दम्पति को उपनिबन्धक कार्यालय में अनावश्यक भागदौड़ से मुक्त करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि आधार को डेटा बेस से लिंक कर निर्धारित आवेदन-पत्र की सारी प्रविष्टियां स्वतः भरने की व्यवस्था प्रदेश के किसी विभाग में पहली बार निबन्धन कार्यालय में की गई है। हिन्दू विवाह पंजीकरण’ कराने वाले व्यक्ति फीस नेट बैंकिंग के माध्यम से आॅन लाइन टेªजरी में जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की बेवसाइट पहतेनचण्हवअण्पद पर ‘हिन्दू विवाह पंजीकरण शीर्षक के अंदर ‘आवेदन करें’’ की बटन क्लिक करके सारी प्रक्रिया स्वतः उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित आवेदन पत्र की आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण हो जाने के उपरान्त तत्काल हिन्दू विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र पति एवं पत्नी के ई-मेल एवं लाॅगिन पर उपलब्ध हो जायेगा।