लखनऊ: पवित्र रमजान माह के विशिष्ट अवसर पर हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे के प्रगाढ़ बन्धन को अटूट बनाये रखने की पाक दुआ के साथ उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन का रोजा-इफ्तार राॅयल कैफे, हजरतगंज, में सम्पन्न हुआ। रमजान-उल-मुबारक के मौके पर आयोजित इस ‘रोजा इफ्तार’ में बड़ी संख्या में पत्रकारों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, उलेमाओं व सैंकड़ो रोजेदारों सहित विभिन्न धर्मों के अनुयाइयों एवं धार्मिक गुरूओं ने प्रतिभाग हुआ। रोजा-इफ्तार में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में रोजा-इफ्तार में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, श्री संजय सिंह श्रीवास्तव, समन्वय संपादक, स्वतन्त्र भारत, श्री आबिद कुरेशी, प्रोप्राइटर, वाहिद बिरयानी, मौलाना यासूब अब्बास, नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला, नवाब मसूद अब्दुल्ला, श्री संजय गुप्ता, व्यापारी नेता, डा. राजीव लोचन, निदेशक, बलरामपुर चिकित्सालय, सुश्री ऊषा बौद्ध, बौद्ध संप्रदाय, श्री हरप्रीत सिंह, पूर्व मंत्री, श्री सुशील दुबे, कांग्रेस नेता, श्री राजेन्द्र बग्गा, अध्यक्ष, लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, फादर जेराल्ड जाॅन मथाइस, बिशप, हजरतगंज चर्च, श्री मुर्तुजा अली, अध्यक्ष, शराबबंदी संघर्ष समिति, श्री एस पी सिंह, आई.ए.एस., श्री बलबीर सिंह, समाजसेवी, श्री विशाल सिंह, संस्थापक, प्रसादम संस्था आदि शामिल थे जिन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की एवं लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नया आयाम प्रदान किया। इन सभी का स्वागत राॅयल कैफे के एम.डी. एवं रोजा-इफ्तार के स्वागताध्यक्ष श्री मुरलीधर आहूजा ने किया। इस विशाल रोजा इफ्तार की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रोजा इफ्तार के उपरान्त तमाम रोजेदारों ने नमाज अदा करते हुए देश की अखंडता एवं भाईचारा कायम रखने की दुआ की। रोजा-इफ्तार के उपरान्त मौलाना सूफियान ने रोजेदारों को नमाज अदा करवायी।
इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ने कहा कि यह एसोसिएशन पत्रकारिता के दायित्व के साथ-साथ अपने सामाजिक एवं साँस्कृतिक दायित्व भी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है। समाज में भाईचारे का संदेश प्रेषित करने के लिए विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी वृहद स्तर पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महामंत्री श्री अब्दुल वहीद ने कहा कि इस रोजा इफ्तार में एकता, मैत्री व सामाजिक सद्भाव की भावना सहज ही देखी जा सकती है। रमजान का महीना अल्लाह का प्रिय महीना है। इस माह अल्लाह न सिर्फ अपने बंदों की हर दुआ कबूल करता है बल्कि अन्य महीनों में की जाने वाले इबादत से ज्यादा सवाब देता है।
ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री जुबेर अहमद ने कहा कि यह रोजा- इफ्तार में सभी धर्मों के अनुयाइयों के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न हुआ और यही इसकी महत्वपूर्ण सफलता है। श्री अहमद ने बताया कि रोजा-इफ्तार में वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश बहादुर सिंह, नजम एहसन, मो. कामरान, शेखर पंडित, मो. ताहिर, परवेज आलम, जगदम्बा, इमरान खान, सपा नेता सोनू यादव, रजिया नवाज, जश्ने-ए-आजादी समिति की अध्यक्ष सुश्री निगहत खान, मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष श्री एस एम पारी, कोषाध्यक्ष श्री अभय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री एम. एम. मोहसिन, संगठन मंत्री श्री इरशाद राही, सह-संगठन मंत्री श्री शाहिद सिद्दकी, प्रवक्ता श्री संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री डी. पी. शुक्ला एवं तौसीफ हुसैन, संजय सिंह श्रीवास्तव, अरमान खाॅन, डा. एस. अब्बास, मो. इरफान, संदीप सक्सेना, कुदरत उल्ला खाँ, कमल शर्मा, अवधेश, राजेश गुप्ता, अमरजीत, जितेन्द्र खन्ना, भानु प्रताप सिंह, वामिक खाॅन, आरिफ मुकीम, मो. इस्माइल, मो. रशीद, मो. रईस, एहसन, अनस उस्मानी एवं पियूष आदि शामिल थे।