लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित सिख समागम में कहा कि जब तक कश्मीर में हिंदू शासक था, तब तक वहां सभी धर्मों के लोग सुरक्षित थे। लेकिन बदलते समय में जब हिंदू राजा का पतन हुआ तो वहां हिंदू और सिख समाज के लोगों का भी पतन होना शुरू हो गया।
सीएम ने अपने बयान में कहा कि आज कश्मीर की स्थिति क्या है, इसपर विचार होना चाहिए। सवाल यह है कि क्या घाटी में आज कोई भी खुद को सुरक्षित बोल सकता है? जवाब है-नहीं।
ऐसे में हमें इतिहास से कुछ सीखना चाहिए। बता दें कि सीएम योगी से पहले यूपी पहुंचे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी रविवार को कहा था कि कश्मीर घाटी के आतंकवाद को बंदूक के बल पर खत्म नहीं किया जा सकता। Source UPUK live