छपरा: बिहार के छपरा जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां एक बिजली का एक हाई वोल्टेज जर्जर तार स्कूल वैन पर गिर गया जिससे वैन में सवार दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गई। इस हादसे में चालक समेत 6 स्कूली बच्चे झुलस गए हैं। यह घटना छपरा के बनियापुर के धोबवल गांव के पास की है। घटना के बाद जिला जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों का हाल चाल ले रही। वहीं परिजन और ग्रामीण घटना के बाद बिजली विभाग पर आक्रोशित है और मामले में कार्रवाई करने की मांग कर रहें है।
मामला छपरा के बनियापुर के धोबवल गांव का बताया जा रहा है जहां मिशन ऑफ प्राइड स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। ये सभी बच्चे स्कूली वैन में सवार थे। बच्चों को घर से स्कूल ले जाने के दौरान ये हादसा हुआ। चलती वैन के ऊपर अचानक से हाईवोल्टेज का एक तार आकर गिरा जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत 6 स्कूली बच्चे बुरी तरह झुलस गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि बिजेंद्र कुमार भी पहुंचे और घायलों के मदद में लगें है।