लखनऊ: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा एच.आई.वी./एड्स विषय पर लोगों को जागरूक किए जाने के क्रम में राज्य व जनपद स्तर पर वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम कराये गये। इस मौके पर नाको भारत सरकार द्वारा प्रातः 10ः30 से 11ः30 तक एक नैशनल लेवल वर्चुअल इवेन्ट का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अश्वनी कुमार चैबे, स्वास्थ्य राज्य मंत्री, भारत सरकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एच.आई.वी. संक्रमण के साथ जी रहे लोगों को मुख्य धारा में लाये जाने के लिए, उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्य आदि सभी क्षेत्रों में समान अधिकार दिये जाने के लिए जरूरी है कि प्रदेश का हर एक नागरिक एकजुटता के साथ अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
इस अवसर पर सोसाइटी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को भी एक आम नागरिक की तरह स्वस्थ और खुशहाली भरा जीवन जीने का पूर्ण अधिकार है। सोसाइटी ने सभी प्रदेश वासियों को ‘‘वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी’’ के मूल तत्व को समझते और अंगीकार करते हुए अपने समाज में एकरूपता लाने के लिए एक जुट होने को कहा। सोसाइटी के परियोजना निदेशक श्री पंकज कुमार ने कहा कि इस कठिन दौर में भी जिस तरह जनपदों पर कार्यरत कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि ने एच.आई.वी. संक्रमित लोगों को दवा और जरूरी राशन सामग्री पहुचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं, उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करती है।
इस बार विश्व एड्स दिवस की विषय वस्तु ‘‘वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी’’ है, उसी के अनुरूप सोसाइटी द्वारा लखनऊ शहर के कई प्रमुख स्थानों पर प्रिन्ट मीडिया/आउटडोर गतिविधियों द्वारा लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा एक एल.ई.डी. वीडियो वैन भी निकाली गई है, जिस पर विभिन्न विषयों जैसे स्वैच्छिक रक्तदान, समय का मोल एच.आई.वी. पर कन्ट्रोल आदि पर आधारित वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के सभी प्राईवेट एफ.एम. चैनलों के माध्यम से एच.आई.वी. विषय पर तैयार किए गये विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश के बी.एस.एन.एल. उपभोक्ताओं को नाको टोल फ्री हैल्प लाइन नं0-1097 के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशनल एस.एम.एस. भेजे जा रहे हैं।
इस मौके पर प्रदेश के सभी जनपदों में जन जागरूकता स्टाॅल लगाये गये, जहाॅ एच.आई.वी./एड्स विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क एच.आई.वी. जाॅच की सुविधा दी गयी है। प्रत्येक जिले में कुल चार जन जागरूकता स्टाॅल लगाये गये हैं। सभी स्टाॅलों पर एच.आई.वी./एड्स विषय पर सोसाइटी द्वारा तैयार की गयी जागरूकता विषयक सामग्री का वितरण किया गया।
वर्चुअल इवेन्ट में उत्तर प्रदेश से सोसाइटी के परियोजना निदेशक पंकज कुमार, अपर परियोजना निदेशक हीरा लाल, सोसाइटी के समस्त अधिकारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित परिधिगत इकाइयों-आई.सी.टी.सी. केन्द्र, ए.आर.टी. केन्द्र, सुरक्षा क्लीनिक, डैप्क्यू तथा समस्त सम्बद्ध एन.जी.ओ. द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। वर्चुअल इवेन्ट में नाको द्वारा जारी किए गये मोबाइल एप्लीकेशन नाको एड्स तथा टोल फ्री हैल्प लाइन नं0-1097 के महत्व एवं उपयोगिता दर्शायी गयी। साथ ही पिछले कुछ वर्षों में एच.आई.वी./एड्स बचाव, रोकथाम तथा उपचार के क्षेत्र में देश व प्रदेश द्वारा की गयी प्रगति से भी अवगत कराया गया।