बेंगलुरू: भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम ब्रेदा में इसी महीने होने वाली एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिये बेंगलुरू स्थित अभ्यास शिविर में जमकर पसीना बहा रही है जहां उसकी कोशिश पोडियम फिनिश की है। भारतीय हॉकी टीम का हाल ही में पदभार संभालने वाले कोच हरेंद्र ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में टीम बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) सेंटर में अभ्यास में जुटी है जहां खिलाड़ी खेल के मूल पहलुओं को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं।
गत सप्ताह ही 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गयी थी जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। ब्रेदा में हालांकि टीम इंडिया के सामने चुनौती बड़ी होगी जहां ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, गत चैंपियन आस्ट्रेलिया, विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम, मेजबान हॉलैंड और पाकिस्तान खिताब के लिये दावा ठोकेंगी। इसके अलावा भुवनेश्वर में भारत की मेजबानी में होने वाले पुरूष हॉकी विश्वकप से पहले चैंपियंस ट्रॉफी सभी टीमों के लिये खुद को साबित करने का मौका भी देगी।
कोच ने बताया कि बेंगलुरू में टीम अपने अभ्यास में खिलाड़यिों के बीच मैदान पर टीम संपर्क, गेंद को कब्जे में रखना, फ्रंट लाइन डिफेंस, पेनल्टी कार्नर का बचाव जैसे खेल के बिंदुओं पर काम कर रही है। टीम के उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह ने कहा टीम गोल्ड कोस्ट में निराशाजनक खेल से उबर चुकी है। हम कैंप में खेल के विशेष पहलूओं पर काम कर रहे हैं।