देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा कलैक्ट्रैट परिसर में 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत ने अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति अर्जित करके विकासशील देश से विकसित देश बनने की ओर त्वरित गति से कदम बढाया है तथा एक ओर जहां भारत चांद एवं मंगल ग्रह पर अपना परचम लहरा रहा है वहीं देश में आज भी लगभग आधी आबादी दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होने कहा कि देश में सामाजिक व आर्थिक उत्थान की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, किन्तु उनका धरातल पर उचित निर्वहन न होने के कारण उसका समुचित लाभ लाभान्वितों को नही मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तरखण्ड में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, परन्तु दुर्गम क्षेत्रों में उचित कनैक्टीविटी के अभाव में योजनाएं उतनी कारगर साबित नही हो रही हैं जितनी होनी चाहिए थी। उन्होने कहा कि प्रत्येक सरकारी विभाग को अधिकारों से अधिक कर्तव्यों के पालन पर ध्यान देना होगा तथा जनहित के कार्याें को त्वरित गति से प्राथमिकता के आधार पर करना होगा। उन्होने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी कार्य का विरोध संवैधानिक दायरे में रहकर करें तथा अनावश्यक सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान न पंहुचाएं। उन्होने सभी से स्वास्थ्य व स्वच्छता पर विशेषकर ध्यान देने का आग्रह किया तथा कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण तथा खाद्य आपूर्ति विभाग यदि कार्य में अधिक तत्परता दिखाए तो आधी सामाजिक व आर्थिक समस्याएं स्वतः ही हल हो जाएंगी। उन्होने सभी से आग्रह किया कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे दूसरे की स्वतंत्रता का हनन हो तथा परिवार, समाज तथा राष्ट्र की गरिमा को कोई आंच आये तथा उन्होने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी झरना कमठान व प्रताप शाह, नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी गुलफाम अहमद सहित कलैक्टेªट के अधिकारी व कर्मचारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।