17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हॉलीवुड एक्‍टर विल स्मिथ ने हरिद्वार में दिखाई कुंडली तो निकला शनि दोष, बिना देर किए करवाया उपाय

देश-विदेश

नई दिल्‍ली: अमेरिकन फिल्‍म स्‍टार एक्‍टर, कॉमेडियन और रैपर विल स्मिथ इस वक्‍त भारत आए हुए हैं। मुंबई में कई फिल्‍म स्‍टार्स के साथ मुलाकात और शोज करने के बाद वो पहुंचे मोहब्‍बत के स्‍मारक यानि आगरा के ताजमहल। ताजमहल का दीदार करने के बाद स्मिथ हरिद्वार गए जहां उन्‍होंने गंगा आरती में भाग लिया और फिर पूजा अर्चना की। पूजा के बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इन दिनों विल स्मिथ विश्व भ्रमण पर अलग-अलग देशों की सभ्यता, संस्कृति और जीवन शैली को देखने निकलें है। तस्‍वीरों में देखिए विल स्‍मिथ का भारत भ्रमण

मुंबई में चलाया ऑटो

‘मेन इन ब्लैक’, ‘बैड बॉयज’ और ‘हैनकॉक’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों-करोंड़ों दिलों को जीतने वाले हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को मुंबई की गालियों में ऑटो चलाते देखा गया। विल स्मिथ का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इससे पहले विल स्मिथ ने रणवीर सिंह और करण जौहर के साथ ‘कॉफी विद करण-6’ के सेट पर समय बिताया। विल स्मिथ के लिए इतना काफी नहीं था तो फिर उन्होने ऑटो को चलाकर उसका आनंद उठाया। विल स्मिथ ड्राइवर की सीट पर अच्छी तरह बैठकर और बेहद उत्साह से वाहन चलाकर शहर भर में घूमते नजर आये। बहुत जल्द वो टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए विशेष गाने की शूटिंग करेंगे।

हरिद्वार में की गंगा आरती, पंडित से दिखाई कुंडली

विल स्मिथ भारतीय आध्यात्मिक जीवन दर्शन को समझने हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरकी पैड़ी में गंगा आरती की। इसके बाद उन्होंने वहां पंडित से अपनी कुंडली भी बनवाई। मंगलवार को स्मिथ ने प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी से अपनी जन्मपत्री बनवाई। इसके बाद हरिहर आश्रम कनखल में महामृत्यंजय भगवान का रुद्राभिषेक किया। भारतीय प्राच्य विद्या सोसायटी के अध्यक्ष प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया की स्मिथ ने आध्यात्म, ज्योतिष, गंगा व हरिद्वार पर विस्तृत चर्चा की। उनकी जन्मपत्री में शनि समेत कुछ ग्रह दोष थे। यह जानने के बाद उन्होंने बिना देर किए उनका उपाय करवाया।

ताजमहल देख बहुत खुश हुए स्‍मिथ

जब विल स्मिथ ताजमहल पहुंचे तो तमाम फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने को बेताब हो उठे। हालांकि इसी कारण विल स्मिथ पूरी सिक्‍योरिटी के बीच ताजमहल की लव बेंच तक गए और वहां एक से बढ़कर एक फोटो पोज दिए। ताजमहल की खूबसूरती देखकर विल स्मिथ पूरी तरह से क्रेजी हो गए थे। अपनी ताजमहल विजिट की तमाम खूबसूरत तस्‍वीरें उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं। जबदरस्‍त सिक्‍योरिटी से घिरे विल स्मिथ ने ताजमहल की डायना सीट पर बैठकर स्‍टाइलिश पोज दिए। Source: oneindia

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More