‘कान फिल्म फेस्टिवल’ हॉलिवुड हसीनाओं के स्टाइल स्टेटमेंट काफी जुदा होते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा ‘कान 2018’ के रेड कार्पेट पर नज़र आया। ऐसी ही हसीनाओं में से एक हैं अमेरिकन मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी केंडल जेनर। 11 और 12 मई को रेड कार्पेट पर केंडल ने अपना जादू खूब चलाया। 11 और 12 मई को रेड कार्पेट पर केंडल ने अपना जादू खूब चलाया। हालांकि, ऐसा नहीं था कि केंडल वहां किसी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची हों, लेकिन उनकी मौजूदगी से वहां हलचल काफी बढ़ गई। वजह थी उनकी ट्रांसपैरंट ड्रेस, जिन्हें देख सारे कैमरे उनकी ओर मुड़ चुके थे। 22 साल की केंडल ऐलेक्ज़ेंडर वॉथियर के मटैलिक मिनिड्रेस में पहुंची थीं। केंडल जेनर ने इस इवेंट से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘उप्स’। लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि मामला वॉरड्रोब मैलफंक्शन का है तो, ऐसा नहीं है। इस मिनिड्रेस के बाद वह रेड कार्पेट पर सफेद गाउन में दिखीं। केंडल ने सफेद रंग के परी जैसी स्केपरली हॉट कुट्यूर गाउन पहनी थी।
केंडल की यह ड्रेस टूल फैब्रिक से तैयार की गई है, जिसमें वह काफी ग्लैमरस दिख रही थीं। केंडल के फैन्स उनके इस लुक के कायल हुए जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कुछ फैन्स ने जहां उनके इस लुक को किलर कहा, वहीं कुछ फैन्स इस तस्वीर के खिलाफ बोलते भी नज़र आए।