नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नौवहन राज्य मंत्री श्री पॉन. राधाकृष्णन ने कल एक बैठक में कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के कामकाज की समीक्षा की। इस बैठक में जहाजरानी मंत्रालय के संयुक्त सचिव (बंदरगाह) श्री प्रवीण कृष्ण, कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ए.वी.रमण और विभागों के अन्य प्रमुख भी उपस्थित थे। मंत्री महोदय ने व्यापार को सुविधाजनक बनाने और दक्षता बढ़ाने की दिशा में आरएफआईडी आधारित गेट एक्सेस सिस्टम और ऑनलाइन बर्थ आबंटन प्रणाली को लागू करने के लिए की गई पहल के लिए कोचीन पोर्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि दंडात्मक ब्याज में छूट के साथ कोचीन पोर्ट ने तेजी से नई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने को स्वीकृति देते हुए अपनी साख में वृद्धि की है।
मंत्री महोदय ने कोचीन पोर्ट की क्रूज पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में गहरी रुचि दिखाई और अधिक पेशेवर तरीके से अंतरराष्ट्रीय मानकों के समान क्रूज जहाजों को समायोजित करने के लिए एर्नाकुलम घाट पर बनाई गई नई क्रूज टर्मिनल परियोजना में पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कोच्चि में क्रूज जहाजों की घरेलु पोर्टिंग के साथ भारत में घरेलू क्रूज पर्यटन की उच्च संभावनाएं हैं।
मंत्री महोदय ने स्वच्छ भारत अभियान पर कोचीन पोर्ट के प्रयासों की सराहना की और अपने कर्मचारियों, व्यापार और समुदाय सहित सभी हितधारकों को इसमें शामिल करने पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रभाव का प्रदर्शन करने की दिशा में किए गये प्रयासों को भी प्रलेखित किया जा सकता है।
संयुक्त सचिव (बंदरगाह) श्री प्रवीण कृष्ण ने उल्लेख किया है कि पोर्ट के सामने आने वाली समस्याएं अल्पावधि की होती हैं, और पोर्ट को पूर्ण जोश के साथ अपने औद्योगिक उत्पादन और विशाल भूमि क्षेत्र में संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कोचीन पोर्ट ट्रस्ट को भविष्य की 10 वर्ष की ऐसी योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए जिनमें निरंतर लाभ मिलता रहे।
69 comments