नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह रविवार से बहरीन का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हैं।
अपने दौरे में श्री राजनाथ सिंह बहरीन के गृहमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और भारतीय समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों से बातचीत करेंगे।