16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विदेशी नागरिकता की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने भेजा राहुल गांधी को नोटिस, 15 दिनों में मांगा जवाब

देश-विदेश

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर कई बार सवाल उठे हैं। अब इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को ये नोटिस बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी से इस मामले में 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है।

सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर MHA ने भेजा राहुल को नोटिस

गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा है कि एक कंपनी के दस्तावेज में उनकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इसपर आप सही तथ्य साझा करें। राहुल गांधी को इस संबंध में 15 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना है। गृह मंत्रालय के निदेशक (नागरिकता) बीसी जोशी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘मंत्रालय को डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी की तरफ से एक शिकायत मिली है, जिसमें जानकारी दी गई है कि बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी को साल 2003 में यूके में रजिस्टर किया गया था, जिसका पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैम्पशर SO23 9EH था, और आप उसके निदेशकों में से एक व सचिव थे।’

राहुल गांधी को देना है 15 दिनों के भीतर जवाब

इस पत्र में आगे लिखा गया है, इस शिकायत में ये जानकारी भी दी गई है कि 10 अक्टूबर, 2005 और 31 अक्टूबर, 2006 को दाखिल की गई कंपनी के सालाना रिटर्न में आपकी जन्मतिथि 19 जून, 1970 बताई गई है, और आपने अपनी नागरिकता ब्रिटिश बताई है।’ मंत्रालय ने कहा कि राहुल गांधी 15 दिनों के भीतर वास्तविक स्थिति से अवगत कराएं।

पहले भी राहुल गांधी की विदेशी नागरिकता का मुद्दा गरमाया था

इसके पहले भी राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठे थे जब अमेठी से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल कौशल ने राहुल का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध करार दिया था। बीजेपी ने भी राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को घेरने की कोशिश की है। source: oneindia.com

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More