संसद में इस वक्त 17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है. इस बीच लोकसभा में आज इंडियन मेडिकल काउंसिल (अमेंडमेंट) बिल 2019 और डेंटिस्ट्स (अमेंडमेंट) बिल 2019 पेश किए गए हैं.
इससे पहले लोकसभा में 26 जून को विशेष आर्थिक जोन संशोधन बिल 2019 पास हो गया. 17वीं लोकसभा में पास हुआ यह पहला बिल है. संसद के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
होम्योपैथी केन्द्रीय परिषद (संशेाधन) बिल 2019 लोकसभा में पास
होम्योपैथी केन्द्रीय परिषद (संशेाधन) बिल 2019 लोकसभा में पास हो गया है.
जेट एयरवेज का रिवाइवल IBC से ही होगा: हरदीप सिंह पुरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि जेट एयरवेज का रिवाइवल इन्सॉल्वेंसी कोड से ही होगा. पुरी ने कहा फंड का जुगाड़ करना एयरवेज का काम है, सरकार का इसमें कोई रोल नहीं.
अधीर रंजन ने उठाया जवानों की पेंशन पर टैक्स का मुद्दा, ये बोले राजनाथ
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में सेना के जवानों की पेंशन पर टैक्स लगाने का मुद्दा उठाया. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”40 साल तक लंबित पड़े ओआरओपी को हमने लागू किया. आपने जो मुद्दा उठाया है वो हमारे संज्ञान में है और हम कार्रवाई कर रहे हैं.”
लोकसभा में पेश हुए ये बिल
लोकसभा में आज इंडियन मेडिकल काउंसिल (अमेंडमेंट) बिल 2019 और डेंटिस्ट्स (अमेंडमेंट) बिल 2019 पेश किए गए हैं.
The Indian Medical Council (Amendment) Bill, 2019 and The Dentists
(Amendment) Bill, 2019 introduced in #LokSabha pic.twitter.com/V04XdjVCnQ— Lok Sabha TV (@loksabhatv) June 27, 2019