लखनऊः उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी’ जी ने आज कीडगंज एरिया में भ्रमण कर शोक संवेदना व्यक्त की। उसके उपरान्त पूराढाकू कीडगंज में भूरेलाल जी के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। मंत्री जी ने उनकी पीड़ा सुनकर द्रवित हो गए और तत्काल आर्थिक मदद के रूप में 20 हजार रुपया नगद दिए।
मंत्री नन्दी ने वन महोत्सव के तहत आज अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र में स्थित डॉ. के. एन. काटजू इंटर कॉलेज कैंपस में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।मंत्री नन्दी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरिकारबस्ती, खलासी लाइन कीडगंज का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
मंत्री नन्दी ने मधवापुर बैराना में दिलीप साहू, पूरा ढाकू कीडगंज में रामबाबू कुशवाहा व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी, हौली गली कीडगंज निवासी राघवेंद्र शरण, काली गली में करीमुद्दीन, बाबू भाईके निधन पर उनके आवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस दौरान मनोज मिश्रा, किशोरी लाल जायसवाल, रणविजय सिंह, प्रणविजय सिंह, सुमित वैश्य, मनोज गुप्ता, सुभाष बाजपेयी, पंकज गुप्ता, आशीष जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, कुँवर जी केसरवानी, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।