देहरादून: होंडा कार्स इंडिया (एसीआइएल), भारत में पैसेंजर कारों की एक प्रमुख निर्माता कंपनी है। इसने आज अपने तीन मॉडलों होंडा अमेज, होंडा जैज और होंडा ड्ब्ल्यूआर-वी के एक्सक्लूसिव एडिशन्स को पेश करने की घोषणा की है। ये एक्सक्लूसिव एडिशन्स दो रंगों रेडिएंट रेड मेटैलिक और ऑर्चिड व्हाइट पर्ल में उपलब्ध हैं।
सभी तीन मॉडलों में एक्सक्लूसिव एडिशन्स की पेशकश प्रभावशाली एक्सटीरियर डिफ्रेंशिएटर्स और साथ ही अतिरिक्त इंटीरियर यूटिलिटी फीचर्स के साथ की गई है। ये स्पेशल एडिशन्स अनूठी ताजगी लेकर आयेंगे और इन मॉडलों के आकर्षण को बढ़ायेंगे।
इन एडिशन्स की पेशकश के बारे में बताते हुये श्री राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, ”होंडा अमेज,ड्ब्ल्यूआर-वी और जैज के एक्सक्लूसिव एडिशन्स की पेशकश करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। इन मॉडलों को ताजगी के अनूठे बोध के साथ प्रस्तुत किया गया है। हमें पूरा भरोसा है कि ये स्पेशल एडिशन्स अपनी अद्वितीय अहमियत की वजह से हमारे ग्राहकों को पसंद आयेंगे।”
होंडा अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन- खूबियां
- डीजल और पेट्रोल दोनों में टॉप ग्रेड वीएक्स पर आधारित
- ड्यूअल टोन ब्लैक स्टिकर्स के साथ स्पोर्टी एलॉय व्हील
- स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर्स
- स्लाइट फंक्शनैलिटी और कंसोल बॉक्स के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट
- स्टेप इलुमिनेशन गार्निश
- एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम
- कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
o पेट्रोल एमटी – 786,900 रूपये
o डीजल एमटी – 896,900रूपये
o एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत – वीएक्स ग्रेड की तुलना में 13,000 रूपये अधिक है
होंडा ड्ब्ल्यूआर-वी एक्सक्लूसिव एडिशन – खूबियां
- डीजल और पेट्रोन दोनों में टॉप ग्रेड वीएक्स पर आधारित
- एलईडी के साथ ऑल-न्यू ब्लैक पेंटेड टेलगेट स्पॉयलर
- स्पेशल बॉडी ग्राफिक्स
- स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर्स
- स्टेप इलुमिनेशन गार्निश
- कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
o पेट्रोल एमटी – 935,050 रूपये
o डीजल एमटी – 1,048,050 रूपये
o एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत वीएक्स ग्रेड की तुलना में 18,000 रूपये अधिक है
होंडा जैज एक्सक्लूसिव एडिशन – खूबियां
- टॉप ग्रेड वीएक्स सीवीटी पेट्रोल पर आधारित
- एलईडी के साथ ऑल-न्यू ब्लैक पेंटेड टेलगेट स्पॉयलर
- स्पोर्टी ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स
- स्पेशल बॉडी ग्राफिक्स
- स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर्स
- स्टेप इलुमिनेशन गार्निश
- एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम
- कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
o पेट्रोल सीटीवी – 922,900 रूपये
o एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत वीएक्स सीवीटी पेट्रोल की तुलना में 19,000 रूपये अधिक है
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के विषय में
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) भारत में यात्री कारों की अग्रणी विनिर्माता कंपनी है जिसकी स्थापना दिसंबर 1995 में की गई थी। कंपनी होंडा के नवीनतम यात्री कार मॉडलों और प्रौद्योगिकी को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एचसीआइएल के ग्रेटर नोएडा, यूपी और तापुकारा, जिला अलवर, राजस्थान में अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र स्थित हैं।
कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में होंडा ब्रियो, होंडा जैज, होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा डब्लूआर-वी, होंडा बीआर-वी और होंडा सीआर-वी शामिल हैं जिनका उत्पादन भारत में किया जाता है। अकॉर्ड हाइब्रिड को थाईलैंड से आयातित सीबीयू के तौर पर बेचा जाता है। होंडा के मॉडलों में उन्नत डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी का समावेश किया जाता है। इसके साथ ही इसमें टिकाउपन, विश्वसनीयता और ईंधन-दक्षता की सुस्थापित खूबियां भी मौजूद हैं। कंपनी का समूचे देश के 239 शहरों में 350 केंद्रों के साथ एक सशक्त विक्रय व विपणन नेटवर्क मौजूद है।