लखनऊः देश की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘न्यू अरबन इण्डिया’ थीम पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं उŸार प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास, डा0 रजनीश दुबे ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सेन्ट्रल पवेलियन एवं स्टेट पवेलियन के अन्तर्गत नगरीय विकास परियोजनाओं एवं कार्यक्रमो तथा स्मार्ट सिटी मिशन को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गये है। इन स्टालो के माध्यम से लोगो को स्मार्ट सिटी की आधुनिक सुविधाओ के साथ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे शहरो के विकास कार्यो के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होने बताया कि आम जनमानस के अवलोकन हेतु प्रदर्शनी आगामी 6 व 7 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9ः30 से साय 7ः00 बजे तक खुली रहेगी।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास ने बताया कि आम जनमानस को जागरूक करने एवं नवीन तकनीकी से रूबरू कराने के उद्देश्य से उŸार प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन, न्यू अरबन इण्डिया, वोकल फॉर लोकल, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), फेवो रोबोटिक्स, कूफर कंस्ट्रक्शन, एन सी एल उद्योग, स्थानीय निकाय निदेशालय राजस्थान व उड़ीसा, क्षेत्रीय परिवहन, प्लास्टिक यूज से बनने वाली सड़कें, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट उŸार प्रदेश, वन सिटी वन आपरेटर, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना से संबंधित स्टाल तैयार कराये गये है ।
डा0 रजनीश दुबे ने बताया कि 75 उत्कृष्ट हाउसिंग तकनीकों को प्रदर्शित करने वाले स्टाल लगाये गये है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय, ओलंपिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानको पर आधारित स्पोर्टस काम्पलेक्स गोरखपुर जनपद स्थित रामगढ़ताल में तैयार किया जा रहा है, जो कि अपनी तरह का देश का पहला स्पोर्टस काम्पलेक्स होगा । इसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्टस प्रतियोगिताए आयोजित की जायेंगी। उन्होने फेवो रोबोटिंग स्टाल के बारे में बताया कि इस तकनीक की मदद से निर्माण कार्यो को करने में आसानी होगी तथा लेबर कॉस्ट में भी कमी आयेगी । किसी कार्य को जहाँ आठ मिस्त्री और बारह मजदूर मिल कर सात दिन में पूरा करते है वही इस रोबोट की मदद से वही कार्य एक मिस्त्री और चार मजदूर मिलकर एक दिन में पूरा कर लेगे । यह रोबोट ईंट, सीमेंट और मेटेरियल को पहुंचाता है ।