लखनऊ: प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि युवाशक्ति देश की धरोहर हैं, देश के विकास की जिम्मेदारी युवाशक्ति पर है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं के विकास/रोजगार के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है।
यह विचार सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा आज यहां राजकीय पाॅलीटेक्निक लखनऊ में आयोजित दीक्षांत एवं तकनीकी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज यहां परिसर में प्रदर्शनी का जो आयोजन किया गया वह सराहनीय है।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा संस्था में संचालित विभिन्न विधाओं के पाठ्यक्रमों में प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में अपने कर्तव्य पालन हेतु शपथ भी दिलाई। श्री मुरलीधर एवं श्री विशाल माथुर को संस्था के ब्राण्ड एम्बेसडर के रुप में चयनित होने पर सम्मानित किया।
श्री वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तकनीकी संस्थाओं में यह एक प्रमुख संस्था है। यह संस्था निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने शिक्षकों को भी सम्मानित किया तथा यह भी कहा कि शिक्षक अपनी पूरी मेहनत से छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में संस्था को निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसारण हेतु प्रयासरत प्रधानाचार्य श्री जानबेग लोनी द्वारा समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, सभी विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकगणों, मीडिया बंधुओं, संस्था के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का उनके अभूतपूर्व योगदान एवं सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया एवं संस्था में अपनी शिक्षा पूरी कर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे डिप्लोमाधारकों से राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवाह्न किया।