सहारनपुर: थाना सरसावा क्षेत्र में पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर शाहजहाॅपुर चैकी के पास एक सफेद रंग की सेवरले सेल कार को चेक किया गया। जिस पर लाल बत्ती, चेयरमैन का बोर्ड तथा गाड़ी पर तिरंगा झंडा लगा हुआ था । पूछताछ पर वाहन चालक ने अपना नाम दीपक कुमार सिंघला बताते हुए अपने को हरियाणा (अरबन) डेवलमेंट आर्थोरिटी का चेयरमैन बताया ।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की हूडा का चेयरमैन हरियाणा प्रान्त का मुख्यमंत्री होता है। इस पर संदेह होने पर गाड़ी रोककर गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें फर्जी 07 नियुक्ति पत्र 20 आर्थोरिटी लेटर 03 फर्जी मार्कशीट व एक तलवार बरामद हुई। यह भी बताया कि इसकी आड़ में वह लोगों का बेवकूफ बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर व भू-खण्ड आवंटित करने के नाम पर मोटी रकम लेता हैं। पूछताछ में कई व्यक्तियों को नौकरी व प्लाट दिलाने के नाम पर पैसा लिये जाने की बात प्रकाश में आई है।
इस सम्बन्ध में थाना सरसावा पर अ0सं0 329ध्15 व 330 ध्15 धारा 420/ 467/468/471/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दीपक कुमार सिंघला निवासी सैक्टर-17 थाना जगाधरी सिटी जनपद यमुनानगर हरियाणा ।
बरामदगी
1. सेवरले सेल कार नम्बर एचआर51 एएक्स0032।
2. एक लाल बत्ती एक चेयरमैन लगी प्लेट।
3. एक अदद तलवार।
4. सेन्ट्रल रेलवे से सम्बन्धित टिकट पर्यवेक्षक के तीन अदद फर्जी नियुक्ति पत्र (सुनील, मो0 आरिफ व सौरभ कुमार)
5. एयरफोर्स से सम्बन्धित भारत सरकार का प्रमाण पत्र जिससे कि कोटा के अन्तर्गत वी0आई0पी0 रिजर्वेशन के फर्जी प्रमाण पत्र।
6. अरबन प्लानिंग चण्डीगढ़ का फर्जी चेयरमैन नियुक्त किये जाने का हरियाणा सचिवालय का फर्जी प्रमाण पत्र।
7. हरियाणा डेवलपमेंट आर्थोरिटी का आवेदन पत्र।
8. एचयूडीए द्वारा दीपक चैधरी नामक व्यक्ति को वी0आई0पी0 कोटा में भू-खण्ड आवंटित करने फर्जी प्रमाण पत्र।
9. पंजाब अरबन प्लानिंग आर्थोरिटी के भू-खण्ड आवंटन से सम्बन्धित फर्जी प्रमाण पत्र।
10. डवदंक न्दपअमतेपजल हापुड़ के अब्दुल जब्बार नामक व्यक्ति के बी0काॅम व बी0फार्मेसी के फर्जी अंक पत्र।
11. हाईस्कूल, इण्टर, ग्रेजुएशन आदि के बिहार , उ0प्र0, हरियाणा प्रान्त के फर्जी अंक पत्र व प्रमाण पत्र।
12. पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आरक्षी को एएसआई पद पर प्रोन्नित करने का फर्जी आदेश।
13. मुख्यमंत्री हरियाणा का आईजी रोहतक को कांस्टेबल अमित को प्रोन्नत किये जाने सम्बन्धी फर्जी आदेश।
14. वन्दना राय से सम्बन्धित जन्म घटना दर्ज करवाने के लिए दिया गया प्रमाण पत्र मय 11 वर्क एक फाईल।
15. फर्जी मार्कशीट बनाने की पेपर शीट।
16. हरियाणा पुलिस से सम्बन्धित टेलीफोन डारेक्टरी।
17. एक अदद मोहर, व पैड, दीपक सिंघला सचिव के नाम से ।
18. तिरंगा झंडा।
19. विजिंडिंग कार्ड दीपक सिंघला सचिव, चैयरमैन अरबन प्लानिंग चंण्डीगढ़ के नाम से।
20. करोड़ो रुपये के फर्जी चैक।