देहरादून: माननीय मंत्री आवास एवं नगर विकास श्री मदन कौशिक से विधान सभा में उनके कार्यालय में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों में भेंट की तथा राज्य में कराए जा रहे विभिन्न योजनाओं की उनके द्वारा समीक्षा की गयी। हुडको की ओर से हरिमोहन भटनागर क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख एवं संजय भार्गव संयुक्त महाप्रबंधक द्वारा हुडको द्वारा राज्य में कार्यवित योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मंत्री जी को दिया। राज्य में केंद्र पोषित योजनाओं की व्यवहार्यता गैप फंडिंग जैसे प्राइम मिनिस्टर आवास योजना, अमृत योजना, मेट्रो योजना अन्य प्रदेशो, प्रदेश में कार्यालय भवन, कमर्शियल काम्प्लेक्स, पार्किंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं को हुडको द्वारा फण्ड किया जा सकता है। माननीय मंत्री जी द्वारा हुडको के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की प्रशंसा की और उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे उत्तराखण्ड की जनता को मिले और माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना सबको आवास पूरा हो सके। इसके लिए राज्य सरकार का हर प्रकार का सहयोग हुडको के लिए तत्पर रहेगी।
हुडको क्षेत्रीय प्रमुख हरिमोहन भटनागर ने बताया कि राज्य में हुडको अबतक लगभग 13 सौ करोड़ की योजनाओं की स्वीकृत की है और लगभग विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत 660 करोड़ रूपये वितरित किये हैं।