देहरादून: भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा पिछले 15 दिनों से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के महाप्रबंधक प्रशासन श्री बी0एल0 राणा उपस्थित थे। जिनका स्वागत हडको क्षेत्रीय प्रमुख हरिमोहन भटनागर ने किया।
इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मुख्यअतिथि व हडको क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा हडको के कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने के लिए फल व फूल के अलग-अलग प्रकार के पौधे दिये गये। इसके साथ ही गढ़वाल मण्डल विकास निगम बिल्डिंग में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को सफाई में उपयोग होने वाली सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि बी0एल0 राणा ने कहा कि मैं हडको क्षेत्रीय कार्यालय को बधाई देता हूं जो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता पखवाड़ा में बड़चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपने आस-पास सफाई बनाये रखने के लिए सभी को प्रेरित करते रहते हैं।
कार्यक्रम में हडको क्षेत्रीय प्रमुख देहरादून श्री हरिमोहन भटनागर जी ने कहा कि हडको स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सफाई अपने घर में होनी चाहिए, यदि घर में सफाई रहेगी तभी हम अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित कर पायेंगे।