देहरादून: सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत रेसकोर्स पुलिस लाईन स्थित अस्तबल में पहुंचकर प्रदर्शन में घायल हुए घोडे को
देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने ए.एस.आई. श्याम सिंह चैहान को निर्देश दिए कि घायल घोड़े की देखरेख व उपचार में कौताही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि घायल घोड़े के स्वास्थ्य उपचार हेतु अन्य पशुविशेषज्ञों से भी मदद लें। उन्होंने एस.एस.पी. सदानन्द दाते को निर्देश दिए कि चैन्नई व तमिलनाडू में जो पशु चिकित्सालय है, आवश्यकता पडने पर घायल घोडे के स्वास्थ्य उपचार हेतु भी वहा से मदद ली जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बेजुबान घोड़े के चेहरे में तकलीफ साफ झलक रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल को इस तरह से अपनी निराशा किसी बेजुबान पर वार करने नही करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घोड़े के स्वास्थ्य उपचार पर होने वाला व्यय राज्य सरकार वहन करेगी। यह घोड़ा 9 नवम्बर की परेड में भी शामिल हुआ था।