लखनऊ: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को आलू भण्डारण में किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए तीन दिवसीय दौरे पर मण्डल स्तर पर अधिकारियों को भेजा गया है। यह अधिकारी कोल्ड स्टोरेज में अधिक से अधिक किसानों के आलू का भण्डारण सुनिश्चित करायेंगे। मण्डल कानपुर में निदेशक उद्यान डा. आर.के. तोमर, बरेली मण्डल में उप निदेशक श्री धर्मपाल यादव, आगरा मण्डल में संयुक्त निदेशक डॉ. विजय बहादूर द्विवेदी, अयोध्या मण्डल में संयुक्त निदेशक डॉ. सर्वेश कुमार, प्रयागराज मण्डल में श्री वी.पी. राम, लखनऊ मण्डल में उप निदेशक श्री वीरेन्द्र यादव, मेरठ मण़्डल में लैण्ड स्केप आर्किटेक्ट श्री मुन्ना यादव तथा सहारनपुर मण्डल में उप निदेशक श्री प्रवीन कुमार को भेजा गया है। मंडलों में नामित निदेशालय स्तर के अधिकारी कोल्ड स्टोर पर उत्पादकता के अनुसार किसानों के आलू भंडारण का कार्य सुनिश्चित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत आलू भंडारण में 100 रु0 प्रति कुंटल की धनराशि का अनुदान भी प्राप्त हो सके।
उद्यान मंत्री ने लखनऊ, हरदोई तथा फर्रूखाबाद में कोल्ड स्टोरेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोल्ड स्टोरेज एवं तैनात किये गये उद्यान कार्मिकों से आलू भण्डारण की जानकारी ली। उन्होंने लखनऊ के स्टार कोल्ड स्टोरेज, काकोरी का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल्ड स्टोरेज में उपस्थित किसानों से मुलाकात कर उनके द्वारा आलू भण्डारण का फीडबैक लिया। उन्होंने किसानो से कहा कि प्रदेश सरकार किसानो के हितों का हर सम्भव ख्याल रख रही है। आलू भण्डारण में किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों को अवगत कराया जाय़। इसके बाद मंत्री जनपद हरदोई मे मेसर्स अश्वनी कुमार मदन पाल कोल्ड स्टोरेज सांडी रोड बिलग्राम हरदोई का औचक निरीक्षण के दौरान उद्यान निरीक्षक अंकित रस्तोगी तैनाती स्थल पर उपस्थित न मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिया।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ईश्वर और प्रकृति की बहुत बड़ी कृपा होती है तभी धरती सोना उगलती है। वैसे तो उत्तर प्रदेश किसान देश का 35 प्रतिशत आलू देशवासियों के लिए उगाते हैं, लेकिन इस बार इससे अधिक आलू किसानों ने आलू का उत्पादन किया है। यह प्रदेश सरकार के लिए गर्व व सम्मान की बात है कि उत्तर प्रदेश का किसान खुशहाली की सीढ़ी दर सीढ़ीं चढ़ता जा रहा है। आलू किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उद्यान मंत्री से लेकर उद्यान कार्मिक तक सभी मैदान में उतर पड़े हैं। आलू भण्डारण के लिए कोल्ड स्टोरज में उद्यान कार्मिकों की तैनाती की गयी है। उद्यान मंत्री पैर मे फैक्चर होने के बावजूद भी विभिन्न जनपदों में जाकर कोल़्ड स्टोरज का निरीक्षण कर रहे है।
उद्यान मंत्री ने जनपद फर्रूखाबाद में पी.के. कोल्ड स्टोर, समृद्धि कोल्ड स्टोर एवं श्रीराम कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया तथा सातनपुर नवीन आलू मण्डी में प्रेस वार्ता भी किया। उन्होंने फर्रूखाबाद में नवीन आलू मण्डी से 300 कुन्तल आलू का एक ट्रक नेपाल के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में जनपद आगरा में एत्मादपुर से विधायक डॉ0 धर्मपाल सिंह ने सिद्धि विनायक एग्री प्रोसेसिंग आगरा के आलू को मलेशिया के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अपर मुख्य सचिव उद्यान श्री मनोज कुमार सिंह प्रतिदिन आलू किसानों, कोल्ड स्टोर संचालकों, जिला उद्यान अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आलू भण्डारण का जायजा लेकर किसानों की समस्याओं का हर हालत में निस्तारण करने के उपाय व उनका क्रियान्वयन करने के साथ साथ जनपदों का दौरा भी किया जा रहा है।
निदेशक उद्यान डॉ. आर.के. तोमर ने भी जनपद कानपुर में कोल्ड स्टोरज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स श्री बृज शीतगृह प्रा0लि0 विधनू, कानपुर में तैनात किये गये सहायक उद्यान निरीक्षक अनुज कुमार यादव अनुपस्थित पाये गये और कार्यों में लापरवाही एवं उच्चादेशों की अवहेलना के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।