देहरादून: प्रदेश में मंडुवा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष बोनस योजना शुरू की जायेगी। इसके लिए Farmer Interest Group बनाये जायेंगे। इस ग्रुप में पंजीकृत होने वाले किसानों को मंडुवा उत्पादन पर 100 रुपये प्रति कुन्तल बोनस दिया जायेगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर अतिथि गृह में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में मंडुवा के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाय। पर्वतीय क्षेत्रों में किसान फिर से अपनी खेती से जुड़ सके। इसके लिए मंडुवा उत्पादन पर विशेष बोनस देने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडुवा की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए मंडुवा की खेती करने वाले किसानों का Farmer Interest Group बनाया जाय। इन गु्रपों में पंजीकृत किसानों को उनके मंडुवा उत्पादन पर 100 रुपये प्रति कुन्तल बोनस दिया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.सी.डी.एस., स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य कुछ विभागों को निर्देश दिये गये है कि सभी विभाग अपनी मांग का विवरण उपलब्ध कराये, ताकि ये मालूम हो सके कि किस विभाग को कितना मंडुवा चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामदाना, फाफर, चैलाई व माल्टा, निम्बू के लिए भी बोनस योजना शुरू की जाय। इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाय। रामदाना के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए निर्णय लिया गया कि मंडियां सीधे किसानों से रामदाना क्रय करेगी। इसके साथ ही विभाग रामदाना के लिए विदेश में बाजार की तलाश करे।
बैठक में मुख्य सचिव एन. रवि शंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव कृषि एस.रामास्वामी, प्रमुख सचिव आई.सी.डी.एस. राधा रतूड़ी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।