बॉलीवुड Bollywood में #MeToo मूवमेंट की वजह से बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला के बैनर तले बन रही अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘हाउसफुल 4 Housefull 4’ की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है। बता दे, इस फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान Sajid Khan के ऊपर चार महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है जिसके चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। वही इसी फिल्म के एक्टर नाना पाटेकर पर भी आरोप लगा है जिसकी वजह से उनकों भी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वही खबर है कि अब इस फिल्म को फरहान सामजी डायरेक्टर करेंगे। फरहान ने अपने भाई साजिद सामजी के साथ मिलकर ‘हाउसफुल 3’ का डायरेक्शन किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर्स को लगता है कि ‘हाउसफुल 4’ के लिए डायरेक्ट करने के लिए फरहाद सामजी से बेहतर इंसान इस समय कोई दूसरा नहीं हो सकता है, जिस कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। अगर बात नाना पाटेकर Nana Patekar की करें तो उनका रिप्लेसमेंट भी प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला के लिए मिल गया है।
पहले खबर थी कि नाना की जगह अनिल कपूर या फिर संजय दत्त को लिया जा सकता है लेकिन अगर एंटरटेनमेंट पोर्टल पीपिंगमून की एक ताजा खबर का भरोसा किय जाए तो ‘हाउसफुल 4’ से नाना पाटेकर साउथ को जाने-माने कलाकार राणा दग्गुबति Rana Daggubati रिप्लेस करेंगे। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि राणा को साजिद नडियाडवाला ने कैसे आखिरी समय पर मनाया है। हालांकि यह जरूर बताया गया है कि वो जल्द ही ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ शुरू कर देंगे। बता दें राणा दग्गुबति ने साल 2011 में रमेश सिप्पी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दम मारो दम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘बेबी’, ‘डिपार्टमेंट’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘द गाजी अटैक’ जैसी हिन्दी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।