चमोली/देहरादून: ‘‘गैरसेंण बनेगा मुफ्त वाईफाई जोन’’ यह बात प्रदेश के मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने आज भराडीसेंण पहुंचकर विधान सत्र की तैयारी को लेकर आहूत बैठक में कही। उन्होंने निर्माण ऐजेंसी को 20 सितम्बर तक विधायक निवास के लिए 24 कमरे तैयार करने के साथ ही तीन कमरे मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य सचिव के लिए अलग से तैयार करने के निर्देश दिये।
विद्युत व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता को देवाली खाल से भराडीसेंण विधान सभा परिसर तक स्ट्रीट लाइट तथा कमरों में एलईडी संयोजित करने के निर्देश दिये। विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर क्रय करने के निर्देश भी दिये। लोक निर्माण विभाग को भराडीसेंण तक मोटर मार्ग को डामरीकरण नाली निर्माण, तथा भूस्खलन संभावित स्थान पर सुरक्षा दीवारों को ठीक करने के निर्देश दिये। परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए जल निगम और जल संस्थान को पशुपाल विभाग की पेयजल योजना से टेपिंग कर सिन्टैक्सों में भण्डारण कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्माण एजेंसी को प्रत्येक कमरों में उत्तराखण्ड की संस्कृति पर आधारित पेंटिंग पोस्टर चस्पा करने को कहा। ऐजेंसी द्वारा बताया गया कि प्लास्टर हेतु रेता, बजरी व गिट्टी की कमी हो रही, इस सबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को नारायणबगड क्षेत्र से गिटटी और रेता, बजरी चुगान के निर्देश जारी करने को कहा। साथ ही उन्होंने पेयजल एंव विद्युत व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं पर होने वाले खर्चे गैरसेंण विकास प्राधिकरण की मद से व्यय करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
भराडीसेंण में विधायकों के स्टाफ के आवास हेतु इण्टर कालेज में व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होने गैरसेंण भराडीसेंण में संचार व्यवस्था के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके उपरान्त उन्होंने विधान सभा सत्र के प्रस्तावित स्थान पाॅलीटेक्नीक कालेज पहुंचे जहां पर उन्होेंने पाॅलीटेक्निक का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा सत्र के सदन कक्ष और अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबधित निर्माण ऐजेंसी के साथ सभी विभागीय अधिकारियों को मूलभूत सुविधाओं को 20 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।