देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में आज उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की चतुर्थ बोर्ड बैठक राजीव गांधी काम्पलैक्स डिसपेन्सरी रोड स्थित प्राधिकरण के सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकरणों को भूमि बैंक की स्थापना कर आवासीय योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं को भी त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में विगत तृतीय बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन पर चर्चा करते हुए उनकी पुष्टि की गयी। चतुर्थ बोर्ड बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी तथा बैठक में विभिन्न प्राधिकरणों एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की महायोजनाओं की प्रगति, वन टाइम सैटेलमैन्ट स्वैच्छिक शमन योजना, पिरान कलियर को हरिद्वार-रूड़की विकास क्षेत्र में जोड़ते हुए टनकपुर, बनवसा नगरीय क्षेत्र को विकास क्षेत्र घोषित करना, विनियमिति क्षेत्रों की भौतिक एवं वित्तिय प्रगति, स्थानीय प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में देहरादून विकास महायोजना के जोनल प्लान, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण का मास्टर प्लान, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा, प्राधिकरण/विनियमित क्षेत्रों के वाह्न क्षेत्रों को विकास क्षेत्र घोषित किया जाना, भवन निर्माण एवं विकास उपविधि/विनियमन-2011 को अंगीकृत करने सहित विभिन्न प्राधिकरणों से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में मंत्री जी द्वारा उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का वार्षिक बजट स्वीकृत किया गया, साथ ही राज्य प्राधिकरण के अन्तर्गत नये विकास क्षेत्र घोषित किये जाने सम्बन्धी स्वीकृति राज्य प्राधिकरण के ढाॅचें पर बैठक में शासन को भेजे गये प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गयी।