मुंबई: बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले ‘जग्गू दादा’ यानी ‘जैकी श्रॉफ’ वेंटीलेटर पर हैं. चौंकिये नहीं, हम यहां जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटीलेटर) नहीं, बल्कि उनकी अगली फिल्म की बात कर रहै हैं। दरअसल, जैकी श्रॉफ गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं और जल्द ही वह फिल्म ‘वेंटिलेटर’ में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म व्यापार विश्लेषणकर्ता आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिसने आते ही धमाका कर दिया। ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। इससे जैकी के दमदार किरदार का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ट्रेलर के रिलीज के कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर भी फिल्म छा गई है। फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ जैकी की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले ‘वेंटिलेटर’ फिल्म मराठी में भी बन चुकी हैं। फिल्म को बेहतर कहानी और कलाकारी के चलते नेशनल अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। इसके साथ ही इस बार फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। अब इस फिल्म को गुजराती भाषा में बनाया जा रहा है। जिसमें जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। आपको बता दें फिल्म वेंटिलेटर 14 सितम्बर को रिलीज़ होगी। Source प्रदेश जागरण