9.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मानव संसाधन मंत्री ने “भारत में रहें और भारत में अध्ययन करें” विषय पर गहन विचार मंथन सत्र आयोजित किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज नई दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और स्वायत्त / तकनीकी संगठनों के प्रमुखों के साथ “ भारत में रहें और भारत में अध्ययन करें” के बारे में विचार-मंथन सत्र आयोजित किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे भी उपस्थित थे। सचिव, उच्च शिक्षा, श्री अमित खरे,  यूजीसी के अध्यक्ष श्री डी.पी. सिंह, एआईसीटीई के अध्यक्ष श्री अनिल सहस्रबुद्धे, (आईसीसी) की संयुक्त सचिव श्रीमती नीता प्रसाद और एआईयू की महासचिव श्रीमती पंकज मित्तल ने भी बैठक में भाग लिया।

श्री पोखरियाल ने इस अवसर पर कहा कि कोविड के कारण कई छात्र जो विदेश में पढ़ाई करना चाहते थे, उन्होंने भारत में ही रहने और भारत के भीतर अपनी पढ़ाई करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई पूरी होने की चिंता के साथ भारत लौटने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इन दोनों तरह के छात्रों की जरूरतों पर ध्यान देने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंता के दो महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी है।

पहला विदेश जाने के इच्छुक छात्रों की आवश्यकताओं को देखना और उन्हें देश में रोके रखने के लिए उनके लिए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की व्यवस्था करना और दूसरा विदेश से लौटने वाले छात्रों की चिंताओं का समाधान करना और उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद करना।

श्री निंशक ने कहा कि इन मुद्दों के समाधान के लिए छात्रों के वर्तमान और भविष्य की शैक्षिक आवश्यकताओं और कैरियर योजनाओं की गहन समझ की आवश्यकता होती है, जिन्हें समय पर जरुरी हस्तक्षेप के साथ उचित रूप से संबोधित करने की आवश्यकता है। उपरोक्त स्थितियों में से प्रत्येक में संभावनाएं और चुनौतियां मौजूद हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वर्ष 2019 के दौरान लगभग 7 लाख 50 हजार छात्रों ने अपनी पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा की और इस वजह से मूल्यवान विदेशी मुद्रा भारत से बाहर चली गई और साथ ही कई प्रतिभावान छात्र विदेश चले गए। उन्होंने कहा कि हमें भारत में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभावान छात्रों की मदद करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए। साथ ही सरकार के घोषणापत्र के अनुसार वर्ष 2024 तक सभी प्रमुख संस्थानों में सीट क्षमता 50 प्रतिशत बढ़ानी होगी और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की संख्या 2024 तक बढ़ाकर 50 करनी होगी।

इस अवसर पर श्री संजय धोत्रे ने कहा कि छात्रों के विदेश जाने के कारणों को समझने की जरुरत है और इस समस्या का समाधान तलाशने की आवश्यकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत में शिक्षण संस्थानों के बुनियादी ढ़ांचे इस तरह विकसित किए जाने चाहिए जिससे छात्र उच्च शिक्षा के लिए कहीं बाहर नहीं जाएं बल्कि अपने देश में ही रहें।

उच्च शिक्षा सचिव, श्री अमित खरे ने कहा कि मूल कारण कई हैं और हमें मुद्दों पर ध्यान देने के लिए हर तरह के कदम उठाना चाहिए और विदेशी छात्रों को भारत में रहे और भारत में अध्ययन करें कार्यक्रम के लिए आकर्षित करना चाहिए।

यूजीसी के अध्यक्ष श्री डी.पी. सिंह ने कहा कि हमें ऐसे कार्यक्रम बनाने होंगे जो लचीले हों, दोहरी डिग्रियां देने का प्रावधान करना होगा, यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जो छात्र भारत वापस आना चाहते हैं उनके लिए उचित शोध सुविधाएं देश में दी जाएं।

एआईसीटीई की अध्यक्ष श्री अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा कि एआईसीटीई जल्द ही पूरे परिदृश्य का अध्ययन करने के बाद जरुरी उपायों के बारे में एक श्वेत पत्र लेकर आएगा।

बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:

1.   दिशा-निर्देशों और उपायों की सूची तैयार करने के लिए यूजीसी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति ऐसे उपाय बताएगी जिससे अधिक से अधिक छात्र देश में रहकर पढ़ाई करें और इसके लिए शिक्षण संस्थानों के लिए बेहतर अवसंरचना विकसित की जा सके। इसके अलावा मल्टी-डिसिप्लिनरी और इनोवेटिव प्रोग्राम, ट्विनिंग और जॉइंट डिग्री प्रोग्राम शुरू करने, सेंटरों की क्रॉस कंट्री डिजाइनिंग, विदेश में प्रख्यात फैकल्टी द्वारा ऑनलाइन लेक्चर की सुविधा, शिक्षण संस्थानों और उद्योगों के बीच जुड़ाव की सुविधा, जॉइंट डिग्री वेंचर्स की सुविधा और उच्च शिक्षण संस्थानों में बाद में भी दाखिले की व्यवस्था की जाएगी।

2.  एआईसीटीई के अध्यक्ष तकनीकी संस्थानों से संबंधित मुद्दों की देख-रेख करेंगे।

3. आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी के निदेशकों और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के सीओए और कुलपतियों वाली उप समितियां गठित की जाएंगी जो यूजीसी के अध्यक्ष और एआईसीटीई के अध्यक्ष की सहायता करेंगे।

4. शिक्षा क्षेत्र के अनुभव को देखते हुए एनटीए के अध्यक्ष और सीबीएसई के अध्यक्ष को भी इनपुट के लिए बुलाया जा सकता है।

5. संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) एमएचआरडी की ओर से समन्वय करेगा।

6. समिति एक पखवाड़े में रिपोर्ट

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More