गोरखपुर: बजे थाना बेलीपार क्षेत्रान्तर्गत जिला कारागार गोरखपुर से दो कैदियों 1-भरत कुमार व 2-राम मिलन को मा0 न्यायिक मजिस्ट्रेट
बासगांव के न्यायालय में पेश कर पुलिस लाइन गोरखपुर का बज्र वाहन वापस आ रहा था । यामी नदी के पुल के पास पिछला टायर अचानक फट जाने से बज्र वाहन अनियंत्रित होकर 35 फिट गहरे नाले में गिर गया । जिससे उसमें सवार कैदी भरत कुमार, आरक्षी राधेश्याम राय पुत्र श्री कृष्ण शंकर राय ग्राम पोस्ट व थाना सुहवल जनपद गाजीपुर, आरक्षी अवधेश कुमार यादव निवासी शिवदयाल यादव नि0 ग्राम गोपालपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया की मृत्यु हो गयी । आरक्षी चालक सच्चिदानन्द निवासी खुखुंदू जनपद देवरिया तथा आरक्षी गौरीशंकर निवासी पुत्र रामायण नि0 ग्राम गुठनी पोस्ट चन्द्रवत थाना महुली जनपद संतकबीरनगर व कैदी राम मिलन को गम्भीर हालत में उपचार हेतु जिला अस्पताल बीआरडी मेडिकल कालेज ले जा गया । जहाॅ पर उपचार के दौरान आरक्षी चालक सच्चिदानन्द व कैदी राम मिलन की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में थाना बेलीपार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।